जैसा कि हमें ज्ञात है कि उड़ीसा राज्य सरकार द्वारा किसानों की स्थिति में सुधार करने के लिए कालिया योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत हर जिला तालुका तथा ग्राम क्षेत्र के निवासियों के लिए जो इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं उनकी सरकार द्वारा एक लिस्ट जारी की जाती है जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से डाउनलोड करके इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।
जैसा कि हमें ज्ञात है कि राज्य सरकार द्वारा 30 लाख से ज्यादा अधिक किसानों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। इसके तहत ही अनुमान लगाया गया है की करीब-करीब 30 लाख ऐसे किसान होंगे जो कालिया योजना से लाभान्वित होंगे।
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य कर्ज में डूबे हुए ऐसे किसान जो ऋण जाल से नहीं निकल पा रहे हैं तथा कहीं ना कहीं परंपरागत रूप से चले आ रहे शोषणमूलक चक्र का हिस्सा बने हुए हैं, उनको बाहर निकालना हैं। सरकार ने इन किसानों की सहायता के लिए तथा इस कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाने के लिए 10,000 करोड रुपए से अधिक वित्त निर्धारित किया है।
यदि आप भी कालिया योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं अथवा नहीं, इसकी जानकारी लेना चाहते हैं, तो Kalia Yojana New List में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप Kalia portal beneficiary list कैसे डाउनलोड करें हम इसकी जानकारी आपको देने जा रहे हैं।
सरकार द्वारा निश्चित तौर पर कृषि का विकास करने के लिए, कृषि की उत्पादकता बेहतर सुनिश्चित करने के लिए एवं इसके साथ ही किसानों की आय में बढ़ोतरी हो; इन सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुए राज्य के लगभग 92% उत्पादक किसानों एवं भूमिहीन कृषकों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर इस योजना को शुरू किया गया है।
साथ ही सरकार का उद्देश्य वंचित कृषक परिवारों, भूमिहीन मजदूरों और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता देकर इस गरीबी के जाल से भी बाहर निकालना है। Kalia Yojana New List में अपना नाम देखने के लिए आप अपने मोबाइल फोन में निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें—
How to check Kalia Yojana New List 2024 online?
स्टेप 1: सबसे पहले कालिया योजना की होम वेबसाइट पर जाएं। इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें- Kalia Portal
स्टेप 2: जब आप दाहिनी ओर 3 डॉट वाले विकल्प को दबाएंगे, तब आपके समक्ष कई विकल्प खुलकर आएंगे, इन विकल्पों में से Beneficiary List वाले विकल्प को चुनें।
स्टेप 3: इसके पश्चात आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना जिला, ब्लॉक, तथा ग्राम पंचायत वाले कॉलम में अपना जिला क्षेत्र तथा पंचायत के अनुसार जानकारी को भरना है। इतनी डिटेल भरने के बाद आप View वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके पश्चात आपके समक्ष आपके क्षेत्र की Beneficiary List की पीडीएफ डाउनलोड करने का विकल्प आएगा, जिसमें ग्राम पंचायत के अनुसार छोटे तथा सीमांत किसानों की एक अलग लिस्ट तथा भूमिहीन किसानों की एक अलग लिस्ट दिखाई देगी इनमें से आप अपनी वरीयता के अनुसार किसी भी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आप ओपन करेंगे तो आप इसमें अपना नाम देख सकते हैं। यह लिस्ट नीचे दी गई लिस्ट की तरह होगी।
दोस्तों यदि आपको हमारा आर्टीकल पसंद आया हो तथा आप जिस जानकारी को लेने आए हैं, उससे पूर्णतया संतुष्ट हुए हों, तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
उड़ीसा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी हम समय-समय पर आपको उपलब्ध कराते रहते हैं।
यदि आपने कालिया योजना के अंतर्गत आवेदन किया हुआ है तथा अपना स्टेटस देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप स्टेटस चेक कर पाएंगे।