मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना सारांश
Yojana Launched By | Madhya Pradesh State Government |
Objective | Providing homes to underprivileged women |
Yojana Launch Date | 2024 |
Application Method | Offline/Online |
Beneficiaries | Underprivileged women of Madhya Pradesh |
ऐसी महिलाएं जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त नहीं कर सकी हैं अथवा जिनके आवेदन निरस्त कर दिए गए थे उन्हें ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य बेघर महिलाओं को एक पक्का मकान उपलब्ध कराना है।
Introduction to Ladli Behna Awas Yojana
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना योजना का ध्येय इस संदर्भ में देखा जा सकता है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केवल उन परिवारों को शामिल किया गया था, जो वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे। किंतु यह देखा गया है कि ऐसे कई परिवार थे, जो वर्ष 2011 की जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने परिवारों में सम्मिलित नहीं किए गए थे, किंतु वर्तमान में वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे।
इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा उन महिलाओं को सम्मिलित किए जाने की घोषणा की गई है, जो वर्ष 2011 की जनगणना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे न होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकी थीं। राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण के आवेदन की शुरुआत 17 सितंबर, 2023 से 5 अक्टूबर, 2023 तक की गई थी।
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना की विशेषताएं
- इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा ऐसी महिलाओं को, जिनके पास अपना स्वयं का घर नहीं है, अथवा जो कच्चे घरों में रहती हैं, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा पक्का मकान दिया जाएगा।
- इससे न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बढ़ोत्तरी होगी अपितु राज्य में गरीबी तथा असमानता को भी कम करने की दिशा में एक कदम होगा।
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना पात्रता
- लाडली बहना आवास योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला को ही प्राप्त होगा।
- आवेदक महिला की उम्र सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
- आवेदक महिला के परिवार की आय 1 लाख 80 हजार से अधिक हुई, तो वह आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होगी।
- आवेदक महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो।
- आवेदक महिला ऐसे घर में निवास नहीं करती हो, जिसकी छत तथा दीवारें पक्की हों।
- आवेदक महिला अथवा उसके परिवार में किसी भी सदस्य की कोई भी, किसी भी स्तर की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण(PMAY-R) में निरस्त हुए आवेदन इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किए जाएंगे।
- केंद्र राज्य सरकार की आवास योजना के लाभ से वंचित परिवार भी इस योजना के तहत सम्मिलित किए जाएंगे।
- 2011 की जनगणना और आवास प्लस की सूची में छूटे परिवार भी इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किए जाएंगे।
- आवेदक महिला का कच्चा मकान भी दो से अधिक कमरों वाला नहीं होना चाहिए।
- चार पहिया वाहन मालिकों को इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं माना जाएगा।
- परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि पर मालिकाना हक रखने वाले परिवार इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के योग्य नहीं होंगे।
- ऐसे परिवार जिनके पास असंचित कृषि भूमि भी 5 एकड़ से अधिक है, वह भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के योग्य नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन नंबर
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर (जो बैंक खाता से लिंक हो)
- मनरेगा जॉब कार्ड (यह आवश्यक नहीं है)
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में आवेदन करने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें—
STEP 1 : मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में आवेदन करने हेतु आपको सर्वप्रथम आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फार्म की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- Ladli Behna AwasYojana Form
STEP 2 : आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसमें पूछी गई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, आवेदक का नाम, पता, आयु, जाति, लिंग, वार्षिक आय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें तथा रिक्त स्थान में सभी जानकारियाँ भरें।
STEP 3 : आवेदन फार्म को भरने के बाद इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जिनको ऊपर बताया गया है आवेदन फार्म के साथ चिपकाएं तथा अपने नजदीकी कार्यालय/ ग्राम पंचायत में जमा करें।
आवेदन के पश्चात पैसे आए हैं या नहीं, कैसे चेक करें?
आवेदन के पश्चात जब आपके बैंक खाते में पैसा आएगा तो बैंक खाते से रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा। यदि आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपने अकाउंट में चेक कर सकते हैं कि पैसे आए हैं या नहीं।
यदि बैंक खाते में पैसे प्राप्त नहीं हुए हैं, तो आपको सर्वप्रथम लाडली बहना आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देख लेना चाहिए। लाभार्थी सूची देखने के लिए क्लिक करें- लाडली बहना योजना लिस्ट नाम चेक
FAQs from Ladli Behna Awas Yojana
-
मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना किस राज्य से संबंधित है?
मुख्यमंत्री लाडली बहना मध्य प्रदेश राज्य की एक योजना है जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित महिलाएं जिनके पास अपना खुद का पक्का मकान नहीं है, उन्हें आवास उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गई है।
-
मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना कब शुरू की गई?
मुख्यमंत्री लाडली बहना के आवास योजना की घोषणा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। इसके पहले चरण के आवेदन की शुरुआत 17 सितंबर, 2023 से 5 अक्टूबर, 2023 तक की गई थी।
-
क्या प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त महिलाएं मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकती हैं?
नहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त लाभ प्राप्त महिलाएं मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के योग्य नहीं होंगी।
-
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु कितनी उम्र निर्धारित की गई है?
आवेदक महिला की उम्र सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
-
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
लाभार्थी महिला को 1,20,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।