Atal Pension Yojana: 60 की उम्र के बाद पेंशन की सुविधा, Free Apply Now

Click for Content list

Atal Pension Yojana Details

Yojana Launched Date 9 May 2015
Yojana Launched ByCentral Government
Ministry/DepartmentMinistry of Finance
ObjectiveTo secure old age income for savings account holders
Application MethodOnline/Offline
BeneficiariesAll Citizens of India

Introduction to Atal Pension Yojana

भारतीय बुजुर्गों की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 9 मई 2015 को अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य 18 से 40 वर्ष की उम्र के सभी बचत खाताधारकों के लिए बुढ़ापे की आय को सुरक्षित करना है।

यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए वृद्धावस्था के जोखिमों को कम करने के लिए लक्षित है और श्रमिकों को उनकी सेवानिवृत्ति तक स्वेच्छा से बचत करने को लेकर प्रोत्साहित करती है।

यह योजना मुख्य रूप से गरीब, वंचित और असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए लक्षित है।

Atal Pension Yojana Eligibility

इस योजना में आवेदक के शामिल होने की उम्र और योगदान की अवधि के बारे में नीचे पढ़ सकते हैं—

  • APY में शामिल होने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
  • इस योजना के अंतर्गत पेंशन शुरू करने की आयु और पेंशन से बाहर निकालने की आयु 60 वर्ष है।
  • अटल पेंशन योजना में शामिल होने की आयु से लेकर 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक लाभार्थी को निर्धारित अंशदान राशि का योगदान करना आवश्यक है।

नोट: 1 अक्टूबर 2022 से भारत का कोई भी नागरिक जो करदाता है या करदाता रहा है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा।

अटल पेंशन योजना के तहत मासिक राशि कैसे कटेगी?

अटल पेंशन योजना में लाभार्थी का अंशदान मासिक, तिमाही या अर्धवार्षिक आधार पर लाभार्थी के बचत बैंक खाता से ऑटो डेबिट की सुविधा के माध्यम से काटा जाएगा।

Documents for Atal Pension Yojana

इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास अपना बचत बैंक खाता होना चाहिए और उस खाते की KYC पूरी होनी चाहिए।

Atal Pension Yojana Benefits

इस योजना के तहत आवेदक की उम्र 60 वर्ष पूरी होने के बाद उसे नीचे दिए गए तीन तरह से लाभ प्राप्त होंगे—

(1) न्यूनतम पेंशन की गारंटी: APY के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद मृत्यु होने तक ₹1000 प्रति माह या ₹2000 प्रति माह या ₹3000 प्रति माह या ₹4000 प्रति माह या ₹5000 प्रति माह की गारंटीकृत न्यूनत्तम पेंशन मिलेगी।

(2) जीवनसाथी को न्यूनतम पेंशन की गारंटी: अभिदाता की मृत्यु के बाद अभिदाता के जीवन साथी को मृत्यु प्राप्त करने की उम्र तक अभिदाता के समान ही पेंशन राशि प्राप्त करने का हक होगा।

(3) अभिदाता के नॉमिनी को पेंशन राशि की वापसी: अभिदाता या उसके पति/पत्नी की मृत्यु होने के बाद अभिदाता का नॉमिनी अभिदाता की 60 वर्ष की आयु तक संचित पेंशन राशि प्राप्त करने का हकदार होगा।

अटल पेंशन योजना में निवेश करने से आयकर में लाभ

यदि कोई व्यक्ति अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाकर उसमें पैसा जमा करता है, तो उसे आयकर अधिनियम की धारा 80CCD के तहत कर कटौतियों में सुविधा मिलेगी।

अटल पेंशन योजना से स्वेच्छा से निकासी (60 वर्ष की आयु से पहले स्वेच्छा से निकासी)

अभिदाता को उसके APY योजना के तहत बचत खाते में जोड़े गए अंशदान के साथ-साथ उसके अंशदान पर अर्जित शुद्ध वास्तविक उपार्जित आय भी वापस की जाने की सुविधा है (खाता रखरखाव शुल्क काटने के बाद), लेकिन जो अभिदाता 31 मार्च 2016 से पहले इस योजना में शामिल हुए हैं और उन्हें सरकार का सह-अंशदान प्राप्त हो चुका है, उन्हें उस पर अर्जित उपार्जित आय सहित कोई सह-अंशदान प्राप्त नहीं होगा।

अटल पेंशन योजना में सरकार का सह-अंशदान

इस योजना के अंतर्गत सरकार कुल अंशदान का 50% या ₹1000, इन दोनों में से जो भी कम राशि होगी, प्रदान करेगी।

अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर (60 साल से पहले मृत्यु होने पर APY खाते का क्या होगा?)

विकल्प (1): यदि 60 वर्ष से पहले अभिदाता की मृत्यु हो जाती है, तो अभिदाता के जीवनसाथी के पास उसके APY खाते में अंशदान राशि को जारी रखने का विकल्प उपलब्ध होगा, जिसे पति या पत्नी के नाम पर शेष निहित अवधि के लिए बनाए रखा जा सकता है, जब तक कि असली अभिदाता दस्तावेजों के अनुसार 60 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता, अभिदाता के जीवन साथी को पति या पत्नी की मृत्यु तक अभिदाता के समान ही पेंशन राशि प्राप्त करने का अधिकार होगा।

नोट: यदि पति या पत्नी का पहले से ही कोई एपी खाता या पेंशन राशि स्वयं के नाम पर हो तो भी ऐसा APY खाता और पेंशन राशि अलग से प्रबंधित की जाएगी।

विकल्प (2): यदि 60 वर्ष से पहले अभिदाता की मृत्यु हो जाती है, तो APY के अंतर्गत संचित संपूर्ण पेंशन राशि पति/पत्नी/नॉमिनी को वापस किए जाने का भी विकल्प है।

Atal Pension Yojana Penalty Charges

यदि अटल पेंशन योजना से जुड़े बैंक खाते में राशि कम होती है जिससे भुगतान में देरी होती है, तो नीचे दिए गए मासिक जुर्माने लगाए जाएंगे—

  • यदि मासिक अंशदान ₹100 तक है, तो ₹1 का जुर्माना लगेगा,
  • यदि मासिक अंशदान राशि 101 से ₹500 तक है, तो ₹2 का जुर्माना लगेगा,
  • यदि मासिक अंशदान राशि 501 से ₹1000 तक है, तो ₹5 का जुर्माना लगेगा,
  • यदि मासिक अंशदान राशि ₹1001 से ज्यादा है, तो ₹10 का जुर्माना लगेगा।

अटल पेंशन खाते में पैसा नहीं भरने पर क्या होगा?

  • यदि 6 महीने तक खाते में अंशदान राशि नहीं डाली गई, तो खाता फ्रीज कर दिया जाएगा,
  • यदि 12 महीने तक खाते में अंशदान राशि नहीं डाली गई, तो खाता निष्क्रय कर दिया जाएगा,
  • यदि 24 महीने तक खाते में अंशदान राशि नहीं डाली गई, तो खाता पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

Atal Pension Yojana Registrartion

अटल पेंशन योजना का पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है।

Atal Pension Yojana Online Apply

विकल्प (1): आप नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन APY खाता खोल सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अटल पेंशन योजना के लिए पंजीकरण कीजिए—

स्टेप 1: सबसे पहले नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करके डैशबोर्ड पर APY खोजें,

स्टेप 2: फिर APY फॉर्म खुलेगा, उसमें मुख्य अभिदाता और नामांकित व्यक्ति का विवरण भरकर सब्मिट करें,

स्टेप 3: फिर अभिदाता को खाते से राशि के ऑटो डेबिट के लिए सहमति देनी होगी और फॉर्म जमा करना होगा।

विकल्प (2): आप वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन APY खाता खोल सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अटल पेंशन योजना के लिए पंजीकरण कीजिए:

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें- Atal Pension Yojana Online Registration

स्टेप 2: फिर अटल पेंशन योजना के विकल्प पर क्लिक करें,

Step 2: Atal Pension Yojana Online Registration

स्टेप 3: उसके बाद APY रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें,

Step 3: Atal Pension Yojana Online Registration

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन पेज खुलने के बाद उसमें कुछ बुनयादी सूचनाओं को भरना शुरू करें।

Step 4: Atal Pension Yojana Online Registration

बुनयादी सूचनाओं को भरकर सबमिट करने पर एक अभिस्वीकृति नंबर प्राप्त होगा, उसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें—

स्टेप 1: इसके बाद नागरिक को व्यक्तिगत विवरण भरना होगा और 60 वर्ष के बाद वह कितनी पेंशन राशि चाहता है यह तय करना होगा,

स्टेप 2: इसके बाद नागरिक को योजना के लिए अंशदान की आवृत्ति तय करनी होगी,

स्टेप 3: फिर जब नागरिक व्यक्तिगत विवरण के लिए पुष्टि कर देता है तो उसे नामांकित व्यक्ति का विवरण भरना होगा,

स्टेप 4: एक बार आधार ओटीपी सत्यापित हो जाने के बाद नागरिक APY में सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाता है।

अटल पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन

इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस बैंक शाखा में जाकर APY अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

Atal Pension Yojana KYC

KYC पूरी करने के तीन तरीके हैं—

(1) ऑफलाइन KYC

(2) आधार KYC

(3) वर्चुअल आईडी KYC

आप अपनी सुविधा के अनुसार उपरोक्त माध्यमों से अपनी KYC पूरी कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना से संबंधित सभी प्रश्नों को जानने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें

  • इस योजना से संबंधित प्रश्नों को जानने के लिए, इस वेबसाइट पर क्लिक करें- Atal Pension Yojana FAQs
  • फिर NPS Lite/APY के विकल्प पर क्लिक करें,
  • जैसे ही आप NPS Lite/APY पर क्लिक करेंगे, उसके ऊपर Atal Pension Yojana NPS Lite का विकल्प दिखने लगेगा,
  • फिर Atal Pension Yojana NPS Lite के विकल्प पर क्लिक करें,
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें FAQs दिए हुए हैं।

Atal Pension Yojana Chart Details

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 1000 से ₹5000 प्रति माह पेंशन के की सुविधा दी गई है, जिसके लिए अलग-अलग मासिक अंशदान जमा करने पड़ते हैं। आप किस उम्र से इस योजना का लाभ उठाते हैं और कितनी पेंशन चाहते हैं, इससे निर्धारित होता है कि आपका मासिक अंशदान कितना होगा। नीचे दिए गए चार्ट्स के माध्यम से आप इसे आसानी से समझ सकते हैं—

यदि ₹1000 प्रति माह की पेंशन और उससे जुडी अन्य बातें जानना चाहते हो, तो नीचे दिए गए चार्ट को देखें—

Age of Joining Years of Contribution Indicative Monthly Contribution (in Rs.) Monthly Pension to the subscribers and his spouse (in Rs.) Indicative Return of Corpus to the nominee of the subscribers (in Rs.) 
18 42 42 1,000 1.7 Lakh 
20 40 50 1,000 1.7 Lakh 
25 35 76 1,000 1.7 Lakh 
30 30 116 1,000 1.7 Lakh 
35 25 181 1,000 1.7 Lakh 
40 20 291 1,000 1.7 Lakh 

यदि ₹2000 प्रति माह की पेंशन और उससे जुडी अन्य बातें जानना चाहते हो, तो नीचे दिए गए चार्ट को देखें—

Age of Joining Years of Contribution Indicative Monthly Contribution (in Rs.) Monthly Pension to the subscribers and his spouse (in Rs.) Indicative Return of Corpus to the nominee of the subscribers (in Rs.) 
18 42 84 2,000 3.4 lakh 
20 40 100 2,000 3.4 lakh 
25 35 151 2,000 3.4 lakh 
30 30 231 2,000 3.4 lakh 
35 25 362 2,000 3.4 lakh 
40 20 582 2,000 3.4 lakh 

यदि ₹3000 प्रति माह की पेंशन और उससे जुडी अन्य बातें जानना चाहते हो, तो नीचे दिए गए चार्ट को देखें—

Age of Joining Years of Contribution Indicative Monthly Contribution (in Rs.) Monthly Pension to the subscribers and his spouse (in Rs.) Indicative Return of Corpus to the nominee of the subscribers (in Rs.) 
18 42 126 3,000 5.1 Lakh 
20 40 150 3,000 5.1 Lakh 
25 35 226 3,000 5.1 Lakh 
30 30 347 3,000 5.1 Lakh 
35 25 543 3,000 5.1 Lakh 
40 20 873 3,000 5.1 Lakh 

यदि ₹4000 प्रति माह की पेंशन और उससे जुडी अन्य बातें जानना चाहते हो, तो नीचे दिए गए चार्ट को देखें—

Age of Joining Years of Contribution Indicative Monthly Contribution (in Rs.) Monthly Pension to the subscribers and his spouse (in Rs.) Indicative Return of Corpus to the nominee of the subscribers (in Rs.) 
18 42 168 4,000 6.8 Lakh 
20 40 198 4,000 6.8 Lakh 
25 35 301 4,000 6.8 Lakh 
30 30 462 4,000 6.8 Lakh 
35 25 722 4,000 6.8 Lakh 
40 20 1164 4,000 6.8 Lakh 

यदि ₹5000 प्रति माह की पेंशन और उससे जुडी अन्य बातें जानना चाहते हो, तो नीचे दिए गए चार्ट को देखें—

Age of Joining Years of Contribution Indicative Monthly Contribution (in Rs.) Monthly Pension to the subscribers and his spouse (in Rs.) Indicative Return of Corpus to the nominee of the subscribers (in Rs.) 
18 42 210 5,000 8.5 Lakh 
20 40 248 5,000 8.5 Lakh 
25 35 376 5,000 8.5 Lakh 
30 30 577 5,000 8.5 Lakh 
35 25 902 5,000 8.5 Lakh 
40 20 1,454 5,000 8.5 Lakh 

Download The Atal Pension Yojana Chart & Other Details

Atal Pension Yojana Contribution ChartDownload
अटल पेंशन योजना अभिदाता अंशदान चार्टडाउनलोड
Atal Pension Yojana (APY) DetailsDownload
अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का वववरणडाउनलोड
Atal Pension Yojana FAQsDownload

नोट: अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर पर जाने के लिए क्लिक करें— एपीवाई कैलकुलेटर

Frequently asked questions related to Atal Pension Yojana

  1. मेरी उम्र 40 वर्ष पूरी हो चुकी है, क्या मैं APY का लाभ उठा सकता हूँ?

    APY के लिए आवेदन की उम्र 18 से 40 वर्ष है, इसलिए 40 वर्ष पूरी होने तक इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। (40वे जन्मदिन तक)

  2. क्या बिना बचत खाते के भी अटल पेंशन योजना का लाभ उठाया जा सकता है?

    नहीं, APY का लाभ उठाने के लिए आपके नजदीकी बैंक शाखा में या पोस्ट ऑफिस शाखा में आपका बचत खाते का होना जरूरी है।

  3. APY खाते की राशि का स्टेटस कैसे चेक करें?

    APY खाते की जानकारी समय समय पर पंजीकृत मोबाइल पर SMS के माध्यम से दी जाती है या NSDL द्वारा लांच मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर भी देखा जा सकता है। अभिदाता को वित्तीय वर्ष में एक बार उसके पंजीकृत पते पर भौतिक विवरण भी भेजा जाता है।

  4. Atal pension yojana age limit

    अटल पेंशन योजना के लिए उम्र की सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

  5. How to download Atal pension yojana statement

    अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अपने खाते के स्टेटमेंट को इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हो-https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details

Leave a comment