जैसा कि हमें ज्ञात है उड़ीसा राज्य सरकार द्वारा राज्य के भूमिहीन कृषक तथा सीमान्त एवं लघु किसानों के ऋण के बोझ तथा गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए और सहायता के लिए कालिया (Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation-KALIA) योजना की शुरूआत की है।
यदि आपने भी कालिया योजना के अंतर्गत आवेदन कर दिया है तथा अभी तक आपको Kalia Status के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
हम इस आर्टीकल में आपको स्टेप बाय स्टेप यह समझाने जा रहे हैं कि आप कालिया योजना के अंतर्गत आवेदन के पश्चात Kalia Status कैसे चेक करेंगे, साथ ही हमने नीचे ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक भी लगाई हुई है जहां से आप डायरेक्ट स्टेटस चेक कर पाएंगे।
₹50,000 का ब्याज मुक्ति ऋण
जैसा कि हमें पता है कि कालिया योजना के अंतर्गत ₹50,000 तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जाता है; इसके अलावा वर्ष 2018-19 से 2021-22 के बीच सरकार द्वारा फसलों के पांच सीजन के लिए रबी और खरीफ दोनों ही मौसम की फसलों के लिए हर एक परिवार को ₹5,000/- अलग से दिए गए थे।
न केवल लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बल्कि सरकार द्वारा कालिया योजना के अंतर्गत भूमिहीन कृषि परिवारों के लिए भी वित्तीय व्यवस्था की गई है। इसके तहत सरकार द्वारा ₹12,500/- हर परिवार को पशुपालन के लिए दिए जाते हैं, ताकि भूमिहीन कृषि परिवार बकरी पालन, मछली पालन तथा मशरूम की खेती अथवा मधुमक्खी पालन जैसी क्रिया विधि को अपना सकें।
4 लाख का है बीमा
लघु एवं सीमांत किसान तथा भूमिहीन कृषि परिवारों के लिए सरकार ने इस योजना के अंतर्गत ₹2,00,000 का जीवन बीमा कवर किया है तथा 2 लख रुपए का अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवरेज भी प्रदान किया है।
इसके साथ ही सरकार ने इस बात का भी ध्यान रखा है, कि ऐसे बुजुर्ग जो खेती करने में असमर्थ हैं अथवा कोई अन्य कार्य करने में असमर्थ हैं, ऐसे बुजुर्गों के लिए भी सरकार ने हर साल ₹10,000/- रुपये की सहायता प्रदान करने का उपबंध किया है।
Kalia Status Check
स्टेप 1: स्टेटस चेक करने के लिए आप सर्वप्रथम कालिया योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें- Kalia Status
स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Online Grievances वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: इसके पश्चात आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज में आपको Track Your Application वाले विकल्प पर क्लिक करना है तथा आगे बढ़ जाना है।
स्टेप 4: अगले पेज पर आपको Know Your Application Status (Know Your Kalia Status) का एक पेज दिखाई देगा, इस पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर अथवा टोकन नंबर डालना है तथा Show वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।(यदि आपने आवेदन किया है, तो आपको पता ही होगा की टोकन नंबर आपको कालिया योजना के अंतर्गत आवेदन करने के दौरान प्राप्त होता है)
स्टेप 5: इसके पश्चात आपके समक्ष आपके एप्लीकेशन का स्टेटस खुल जाएगा। जिसमें आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस को जांच सकते हैं।
स्टेप 6: लेकिन यदि आपका एप्लीकेशन अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है तो सबसे नीचे एक Re-Apply का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपने एप्लीकेशन को पुनः भर सकते हैं एवं आवेदन करने के लिए सबमिट कर सकते हैं।