मोबाइल रिचार्ज से लेकर बस के किराए तक हर जगह मिलेगा डिस्काउंट (Nabin Odisha Magic Card)

ओडिशा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘अमा ओडिशा, नवीन ओडिशा’ योजना का विस्तार करते हुए एक नई पहल के रूप में ओडिशा राज्य सरकार द्वारा ‘Nabin Odisha Magic Card’ शुरू करने की घोषणा की है। Nabin Card का उद्देश्य रोजगार के अवसर सृजित करना तथा उनके कौशल क्षमता एवं शैक्षणिक योग्यता को प्रदर्शित करना है।

What is Nabin Card?

छात्रों के लिए Nabin Card एक ऐसा कार्ड है, जो धारक की विभिन्न क्षेत्रों में तमाम उपलब्धियों को दर्शाता है, चाहे छात्र द्वारा किसी खेल में प्राप्त उपलब्धि हो अथवा किसी समुदाय के लिए, या समाज के लिए किया गया योगदान हो, इन सभी क्षेत्रों में इस कार्ड पर छात्र द्वारा प्राप्त उपलब्धि को प्रदर्शित किया जाएगा जिससे छात्रों को उनकी योग्यता एवं डिसिप्लिन के अनुसार महत्व और सुविधाएं मिल पाएंगी।

उपलब्धि के अनुसार अपग्रेड होता रहेगा नवीन ओडिशा मैजिक कार्ड

Nabin Card एक अंक आधारित कार्ड होगा जो छात्रों द्वारा रचनात्मकता, सामाजिक समुदाय के कार्यों में सहभागिता, शैक्षणिक योग्यता आदि में उपलब्धि के अनुसार अपग्रेड होता रहेगा, जो सिल्वर, गोल्ड तथा प्लैटिनम स्तर तक भी अपग्रेड किया जाएगा।

What will be the benefit of Nabin Odisha Magic Card?

नवीन ओडिशा मैजिक कार्ड का उद्देश्य छात्रों तथा विभिन्न कंपनियों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां कंपनियां अपनी आवश्यकता के अनुसार कौशल एवं योग्यता के आधार पर नौकरियों के लिए छात्रों में से अपने अनुकूल चुनाव कर सकती हैं, साथ ही छात्रों के लिए भी यह एक लिंकडइन जैसा प्लेटफार्म होगा जहां से इन्हें बहुत अधिक समय गवाए बिना जल्दी ही रोजगार मिलने की संभावना होगी।

Nabin Magic Card के संदर्भ में उड़ीसा राज्य सरकार द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में इसके लाभ बताए गए हैं, इन लाभों को आप निम्न प्रकार समझ सकते हैं—

  • बस अथवा ट्रेन के माध्यम से आवागमन करने के लिए बनने वाले कार्ड में छूट प्रदान की जाएगी।
  • मोबाइल रिचार्ज अथवा खरीदे जाने वाले फोन और वाई-फाई अथवा इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी के साथ-साथ ऑनलाइन शैक्षिक पाठ्यक्रम मैं भी छूट प्रदान की जाएगी।
  • विभिन्न प्रकार के होने वाले व्यक्तित्व के विकास का पाठ्यक्रम अथवा होने वाली कार्यशालाएं तथा राज्य में खुलने वाले कोचिंग सेंटर और ट्यूशन कक्षाओं में भी छात्रों को छूट प्रदान की जाएगी।
  • कौशल विकास की पाठ्यक्रम में अथवा कैरियर परामर्श में तथा विभिन्न प्रकार की भाषाएं सीखने में जैसे उड़िया अथवा अंग्रेजी सहित विभिन्न प्रकार की भाषाओं को सीखने के साथ-साथ धन कमाने में और स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़ने में उन सभी क्षेत्रों में छात्रों को उनके Nabin Magic Card के अपग्रेडेशन के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
  • यदि छात्र भारत से संबंधित है तो ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियमों तक पहुंच प्राप्त करने में तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पहुंच प्रदान करने में साथ ही विभिन्न पत्रिकाओं अथवा सेमिनारों तक पहुंच प्राप्त करने में या पर्यटन स्थलों या संग्रहालय तक पहुंच प्रदान करने के संदर्भ में छात्रों को छूट प्रदान की जाएगी।
  • न केवल उपयुक्त क्षेत्र में बल्कि छात्र यदि आगे चलकर कोई स्टार्टअप में अपना निवेश करते हैं अथवा किसी सरकारी योजना के तहत ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो छात्रों के Nabin Card में अपग्रेडेशन के अनुसार उन्हें वरीयता तथा कम ब्याज पर ऋण दिया जाएगा।

Documents required for Nabin Card application

Nabin Odisha Magic Card में आवेदन करने के लिए मुख्य तौर पर यह डॉक्यूमेंट होना आवश्यक हैं, किंतु संबंधित अधिकारी के द्वारा आपसे अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते हैं।

  • SAMS बारकोड संख्या
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10th, 12th, ग्रेजुेएशन अथवा/और पोस्ट ग्रेजुेएशन)
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

How to apply for Nabin Odisha Magic Card?

राज्य सरकार द्वारा Magic Card Odisha योजना के अंतर्गत 5 मार्च 2024 से आवेदन शुरू किए गए थे, जो अप्रैल 2024 तक स्वीकार किए गए थे।

इसके तहत लाखों छात्रों द्वारा अपना पंजीकरण किया गया। इसके उपरांत 15 अगस्त 2024 को सभी लाभार्थियों को Nabin Card वितरित किए गए।

इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन पुनः ओपन होने पर आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें- SPDP Odisha

FAQs related to Nabin Odisha Magic Card

  1. नवीन उड़ीसा मैजिक कार्ड के अंतर्गत आवेदन कब से शुरू किए गए थे?

    इसके तहत आवेदन 5 मार्च 2024 से शुरू किए गए तथा अप्रैल 2024 तक चले। 15 अगस्त 2024 को मैजिक कार्ड योजना के अंतर्गत कार्ड वितरित किए गए।

  2. क्या मैजिक कार्ड के अंतर्गत छात्रों को मोबाइल रिचार्ज में छूट प्राप्त होगी?

    जी हां, ओडिशा राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, छात्रों को सिल्वर, गोल्ड या प्लेटिनम कार्ड के अपग्रेड के अनुसार मोबाइल रिचार्ज पर छूट मिलेगी।

Leave a comment