PM Kisan Samman Nidhi Details
Yojana Launched By | Central Government |
Department/Ministry | Ministry of Agriculture and Farmers Welfare |
Objective | To provide ₹6000 per year to the farmers of India |
Application Method | Online |
Beneficiaries | Farmers of India |
Helpline Number | 155261/011-24300606 |
Introduction to PM Kisan Samman Nidhi
किसी भी देश में किसानों का देश की ग्रोथ में बड़ा योगदान होता है, भारत सरकार ने अपने यहां किसानों को आर्थिक मजबूती देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 की राशि साल भर में ₹2000 की तीन बराबर किस्तों में दी जा रही है।
शुरू में इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को ही सम्मिलित किया गया था, लेकिन बाद में भारत के सभी किसानों को इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित कर लिया गया।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
वर्ष 2018 में तेलंगाना सरकार ने रयुथु बंधु योजना शुरू की थी, जिसमें वहां के किसानों को प्रतिवर्ष दो बार एक निश्चित राशि दी गई। यह योजना काफी प्रसिद्ध हुई, फिर इसी योजना से प्रेरित होकर केंद्र सरकार द्वारा PM किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता
- आधार कार्ड।
- भारतीय होना चाहिए।
- जिन किसानों के पास कृषि भूमि है वे सभी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपात्र किसान
- सभी संस्थागत भूमिधारक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
- किसान परिवार जो निम्नलिखित श्रेणियां में से एक या अधिक से संबंधित हैं, वे सभी इस योजना के लिए अपात्र होंगे—
- संवैधानिक पदों पर पूर्व एवं वर्तमान धारक।
- पूर्व एवं वर्तमान मंत्री/राज्य मंत्री तथा लोकसभा/राज्यसभा/राज्य विधानसभाओं/राज्य विधान परिषदों के पूर्व/वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व एवं वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष।
- केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों, केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और सरकार के अधीन संबंध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थाओं के सभी सेवारत या सेवानिवृत अधिकारी और कर्मचारी तथा स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
- उपरोक्त श्रेणी के सभी सेवानिवृत्ति/सेवानिवृत्ति पेंशन भोगी, जिनकी मासिक पेंशन ₹10000 या उससे अधिक है। (मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
- वे सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले कर निर्धारण वर्ष में आयकर का भुगतान किया था।
- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर, व्यावसायिक निकायों के साथ पंजीकृत हैं और प्रेक्टिस करके अपना पैसा चला रहे हैं।
नोट 1: इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी किसानों को E-KYC कराना अनिवार्य होगा।
नोट 2: राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश जोकि पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए उत्तरदायी होंगे, वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी अपात्र परिवार का चयन न हो तथा व्यक्ति/परिवार को एक से ज्यादा बार लाभ ना मिल सके।
Documents for PM Kisan Samman Nidhi
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों से आवेदन कर सकते हैं—
1. आप स्वयं अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं स्वयं आवेदन करने का तरीका आगे बताया गया है।
2. आप चाहे तो अपने क्षेत्रीय भूमि पर्यवेक्षक अधिकारी जैसे पटवारी अथवा लेखपाल को भी अपनी समस्त जानकारी देकर आवेदन करवा सकते हैं।
3. आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवश्यक मांगे गई दस्तावेज देकर आवेदन कर सकते हैं, किंतु इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा निर्धारित की गई फीस का पेमेंट करना होगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्वयं आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम पीएम किसान सम्मन निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें– pm kisan.gov.in
स्टेप 2: इसके पश्चात आपको होम वेबसाइट पर ‘नए किसान पंजीकरण’ वाले विकल्प का चुनाव करना होगा।
स्टेप 3: इसके पश्चात आपकी समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमें आधार संख्या तथा मोबाइल नंबर डालकर आपको वेरिफिकेशन करना होगा।
स्टेप 4: इसके साथ आपको कुछ बचा हुआ विवरण भरना होगा जैसे जन्म तिथि, लिंग, पता, बैंक खाता विवरण और भूमि स्वामित्व की जानकारी। इसके बाद फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा जिसकी रसीद प्राप्त होगी वह रसीद आपको भविष्य के लिए सुरक्षित रखनी होगी।
How to check for PM Kisan Status 2024?
स्टेप 1: सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं, जाने के लिए क्लिक करें– pm kisan.gov.in
स्टेप 2: किसान कॉर्नर के विकल्प में जाकर ‘अपना स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें,
स्टेप 3: फिर ‘आधार नंबर’ के विकल्प का चयन करके ‘Get Mobile OTP’ पर क्लिक करें,
स्टेप 4: फिर अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें,
स्टेप 5: ओटीपी के सत्यापन के पश्चात आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा,
स्टेप 6: फिर नए पेज पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें,
स्टेप 7: इसके बाद ‘Get OTP’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 8: इसके बाद पीएम किसान किस्त का विवरण आपको स्क्रीन पर दिख जायेगा।
How to complete PM Kisan Ekyc?
स्टेप 1: सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: किसान कॉर्नर के विकल्प में जाकर ‘E-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें,
स्टेप 3: फिर ‘आधार नंबर’ के विकल्प का चयन करके खोजें और अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें,
स्टेप 4: OTP दर्ज करते ही आपकी ‘PM Kisan Ekyc’ पूर्ण हो जाएगी।
Frequently asked questions related to PM Kisan Samman Nidhi Yojana
-
क्या किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल लघु एवं सीमांत किसानों को ही मिलेगा?
इस योजना के शुभारंभ के वक्त छोटे और सीमांत किसानों को ही इसका लाभ दिया जा रहा था, लेकिन बाद में इस योजना में कुछ परिवर्तन किये गए। वर्तमान में इस योजना का लाभ सभी किसानों को मिल रहा है।
-
किसान सम्मान निधि योजना के क्या लाभ हैं?
इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 की राशि प्रदान की जाती है।
-
किसान सम्मान निधि योजना में 1 वर्ष में कितनी बार लाभ दिया जाता है?
इस योजना के तहत लाभार्थी किसान को 1 वर्ष में 3 बार 2000 रूपये की किस्तें दी जाती हैं।
-
किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसको नहीं मिलेगा?
किसान या उसके परिवार का कोई सदस्य बताई गयी लिस्ट के अनुसार किसी सरकारी पद पर ना हों, ऐसे पेंशनधारक ना हों जिनकी मासिक पेंशन 10,000 रूपये से अधिक है, इसके अलावा पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट, जो व्यावसायिक निकायों के साथ पंजीकृत हैं और प्रेक्टिस करके अपना पेशा चला रहे हैं, को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
-
किसान सम्मान निधि योजना में मैं अपनी लाभार्थी स्थिति कैसे देख सकता हूँ?
PM किसान सम्मान निधि योजना में अपनी लाभार्थी स्थिति देखने के लिए यहाँ क्लिक करें, फिर ‘Know your status’ पर क्लिक करके, आधार कार्ड का विकल्प चुनकर आगे की प्रक्रिया जरी करें।
-
पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को पैसा किस माध्यम से मिलता है?
इस योजना के तहत किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से खातों में पैसा पहुंचाया जाता है।
-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में परिवार का अर्थ क्या है?
इस योजना में परिवार शब्द का अर्थ पति-पत्नी तथा उनके अवयस्क बच्चों से है. जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो।