Rajasthan Solar Pump Yojana राजस्थान सौर कृषि पंप कनेक्शन योजना Subsidy | Price

Rajasthan Solar Pump Yojana राजस्थान सौर कृषि पंप कनेक्शन योजना Subsidy | Price:
राजस्थान राज्य द्वारा कृषि कनेक्शन आवेदकों के कृषि पम्पसेटों को सौर ऊर्जा से ऊर्जा प्रदान करने के तथा ग्रीन ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए योजना की शुरुआत हुई है | आवेदकों को पंजीकरण के बाद सौर ऊर्जा के कृषि पम्प दिए जाएँ इसके लिए आवेदन पत्र शीघ्र ही आमंत्रित किये जायेंगे | 3 हॉर्स पावर से लेकर 5 हॉर्स पावर तक के सौर पम्प हजारों किसानों को मुहैया कराये जायेंगे | योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार सभी जानकारियों को लाभार्थियों तक पँहुचाने के लिए जोर शोर से जुटी है |
राजस्थान सौर कृषि पंप कनेक्शन योजना

राज्य सरकार किसानों को मात्रा एक हजार की आवेदन राशि पर “राजस्थान सौर कृषि पंप कनेक्शन योजना (Rajasthan Sarkar Solar Pump Krishi Yojana)” का लाभ देने के लिए विचार कर रही है | राज्य में सौर ऊर्जा की प्रचुर मात्रा को देखते हुए पूर्व में लागू की गयी इस योजना को सरकार नए सिरे से बड़े स्तर पर लाभार्थियों तक पँहुचाने के लिए कार्यरत है |
योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए उपर्युक्त पंप सेट को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है | राज्य में किसानों को ज्यादा से ज्यादा इस योजना के तहत जोड़ने के लिए पम्प सेट को लागु करने से लेकर बिमा आपूर्ति कंपनी के रखरखाव तक की जिम्मेदारी के लिए सरकार जानकारी मुहैया करने के लिए तत्पर है |
सोलर पंप कृषि कनेक्शन योजना को कई चरणो में लागू करने के लिए सरकार द्वारा निति बनाई जा रही है और कृषि आवेदकों से जल्द ही आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे | विद्युत निगम की सामान्य कृषि श्रेणी में 3 से 5 एचपी सोलर ऊर्जा के पम्प के लिए शीघ्र ही आवेदन पंजीकृत किये जायेंगे |
Rajasthan Solar Pump Yojana (योजना) के लिए पात्रता –
किसान की पात्रता | 3 एच पी के सौर ऊर्जा के पम्प के लिए पात्रता | 5 एच पी के सौर ऊर्जा के पम्प के लिए पात्रता |
भूस्वामित्व | न्यूनतम 0 .5 हेक्टेयर | न्यूनतम 1 हेक्टेयर |
ग्रीन हाउस शेड नेट | 1000 मीटर | 2000 मीटर |
लो टनल | 0.5 हेक्टेयर | 0.75 हेक्टेयर |
जल संग्रहण ढांचा | 1000 घन मीटर | 1500 घन मीटर |
डिग्गी | 400 घन मीटर | 800 घन मीटर |
फार्म लोड | 1000 घन मीटर | 1500 घन मीटर |
भूमिगत जल स्त्रोत | 100 मीटर अधिकतम गहराई | 100 मीटर अधिकतम गहराई |
Rajasthan Solar Pump Yojana के तहत आवेदन पत्र की आरम्भ और अंतिम तिथि (Online Registration) –
राजस्थान सरकार की इस योजना के लिए 1 से 31 जुलाई तक सामान्य कृषि कनेक्शन आवेदक एक हजार रुपए जमा करवा कर सब-डिविजन कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करवा सकते है | इस राशि को आवेदक को जारी होने वाली मांग राशि में समायोजित किया जायेगा |
योजना के लाभ व् उद्देशय –
- आवेदक की निगम में आधारित मूल वरीयता के अनुसार ही सौर ऊर्जा पम्प को स्थापित किया जायेगा |
- इस योजना के तहत राशि का 60 % सरकार द्वारा तथा 40 % आवेदक द्वारा वहां होगा | सौर ऊर्जा पम्प सेटों का पांच वर्ष तक निशुल्क रख:रखाव बिमा कंपनी द्वारा ही किया जायेगा तथा साथ में टोल फ्री नंबर / सेंटर की व्यवस्था भी प्रदान की जाएगी |
- किसानों को शिकायत के त्वरित समाधान मिले इसके लिए उपभोक्ता शिकायत केंद्र और कॉल सेंटर की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी|
- सौर ऊर्जा सेटों का सात वर्ष तक निशुल्क बिमा आपूर्तिकर्ता / निर्माता कंपनी द्वारा किया जायेगा |
Official Wesbite: www.jaipurdiscom.com