राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ कैसे उठाये ~ विस्तृत जानकारी

राजस्थान में किसान वर्षा की कमी के साथ साथ किट पतंगो से होने वाले नुकसान व आवारा पशुओं की घुसपैठ से होने वाली फसलों की हानि से भी चिंतित रहते हैं । समर्थ किसान अपने खेतों की तारबंदी करवा लेते हैं पर गरीब किसान इस समस्या का निवारण नहीं कर पाते हैं। इस समस्या से लघु-सीमांत किसानो को छुटकारा दिलाने के लिए राजस्थान सरकार ने तारबंदी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत राज्य के किसानो को अपने खेतों में तारबंदी करवाने के लिए 50 % तक की सहायता दी जाएगी, जिससे फसलों को नुकसान से बचाया जा सकेगा और पैदावार में वृद्धि की जा सकेगी।

जानिए क्या है यह योजना और कौन कौन ले सकता है इसका लाभ-
राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देश्य–
- तारबंदी के लिए सहायता कर किसानो को खेती के लिए प्रोत्साहित करना।
- फसलों को आवारा पशुओं द्वारा किये जाने वाले नुकसान से बचाना।
- फसलों को नुकसान से बचा कर पैदावार में वृद्धि करना।
- किसानो को आवारा जानवरों के खौफ से मुक्त करना।
- आवारा पशुओं की तबाही से हताश हो चुके किसानों को फिर से खेती से जोड़ना।
- राज्य सरकार ने तारबंदी योजना के लिए 8.5 करोड़ का बजट रखा है।
कौन उठा सकेगा लाभ–
- वह किसान जो राजस्थान राज्य का निवासी हो।
- तारबंदी योजना कम्युनिटी बेसिस पर की जाएगी जिसमे कम से कम 5 हेक्टेयर (30 बीघा) क्षेत्रफल शामिल हो व 3 किसान लाभान्वित हो।
- इस योजना के अंतर्गत किसान को 50 % सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
- तारबंदी योजना के तहत किसान को अधिकतम 40000 रूपए तक की मदद दी जाएगी।
- स्वीकृत अनुदान राशि का भुगतान किसान के बैंक खाते में किया जायेगा।
- अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी।
कौन कौन से कागज/दस्तावेज होंगे जरुरी–
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जमीन की जमाबंदी
- शपथ पत्र
- मोबाइल नंबर
- २ पासपोर्ट फोटो
कैसे ले लाभ–
- इच्छुक किसान ई मित्र के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र में मांगी हुयी समस्त जानकारी भर दे।
- आवेदन पत्र के साथ अपने बाकि दस्तावेज जोड़ दें।
- आवेदन पत्र को जमा करवा दें।
- पात्रता जांचने के बाद आपको दिए गए मोबाइल नंबर पर सन्देश द्वारा सूचित कर दिया जायेगा की आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं या नहीं।
- किसान स्वयं भी आवेदन पत्र भर कर नजदीकी कृषि विभाग में जमा करा सकते हैं।
तारबंदी के माप हेतु दिशा निर्देश –


आवेदन पत्र डाउनलोड करने व अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें https://rb.gy/t8hnha व सर्च क्षेत्र में Wire लिखें। यह योजना पहले आओ पहले पाओ पर आधारित है इसलिए इस जानकारी को अधिक से अधिक किसान भाइयों के साथ साझा करें ताकि वो भी इस योजना का लाभ उठा सकें।